CHANDIGARH: भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग ने विभिन्न खेलों के लिए दिए जाने वाले अवार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) को 28 June से बढ़ाकर 5 JULY 2021 कर दिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने वर्ष 2021 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड, अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड, ध्यानचंद अवार्ड, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार तथा मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी के लिए जो आवेदन आमंत्रित किए गए थे, अब उनके लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 JULY 2021 कर दी है। आवेदन प्राधिकृत अधिकारी द्वारा अनुमोदित होना चाहिए। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आवेदन Online आमंत्रित किए गए हैं।