पंजाब में लगातार बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश

 फसलों, बागों और घरों के नुकसान का लिया जाएगा जायजा

CHANDIGARH, 24 MARCH: राज्यभर में लगातार हो रही बारिश के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बेमौसमी बरसात के कारण फसलों, बागों और घरों के नुकसान का जायजा लेने के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री दफ़्तर के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वित्त कमिश्नर ( माल) को हिदायत दी है कि वह सम्बन्धित डिप्टी कमिशनरों को बारिशों से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत गिरदावरी करने के लिए विस्तृत हिदायतें जारी करें, जिससे फ़सलों, बागों और घरों को हुए नुकसान का पहल के आधार पर पता लगाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को यकीनी बनाएं जिससे प्रभावित लोगों को नियमों अनुसार उपयुक्त मुआवज़ा दिया जा सके।

मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि कुदरत के कहर से उनके हितों की रक्षा के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में हो रही बारिश के कारण किसानों और मजदूरों के  हुए नुकसान की भरपायी के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।

error: Content can\\\'t be selected!!