CHANDIGARH: पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने आज लोगों को लोहड़ी के शुभ अवसर पर गरिमापूर्ण मुबारकबाद दी है। खेती कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों की चढ़दी कला के लिए अरदास करने के अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि किसानों के इन कानूनों संबंधी शंकाओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाये।
अपने बधाई संदेश में स्पीकर ने कहा कि त्योहार हमारी समूची सांस्कृतिक विरासत का अटूट अंग हैं जो आपसी सदभावना को मजबूत करने के साथ साथ सहकारिता और भाईचारे को उत्साहित करते हैं।
राज्य में शान्ति, खुशहाली और विकास के लिए प्रार्थना करते हुये राणा के.पी. सिंह ने कहा कि त्योहारों के जश्न हमारे समाज के समूह वर्गों को आपसी प्यार और हमदर्दी की भावना से जोड़ते हैं।