कहा, समूचा ईस्पात उद्योग बंद करने संबंधी कोई निर्देश नहीं
CHANDIGARH: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने स्पष्ट किया है कि ईस्पात उद्योग में कुछ ऐसीं प्रक्रियाएं हैं जहाँ ऑक्सीजन का प्रयोग किया जाता है सिर्फ़ उनको रोकने के हुक्म दिए गए हैं और पंजाब राज्य में ईस्पात उद्योग के कामकाज को बंद करने का कोई निर्देश नहीं है।
एमरजैंसी स्वास्थ्य स्थिति के मद्देनज़र नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि कोविड के मरीजों के लिए मैडीकल ग्रेड ऑक्सीजन की बढ़ रही माँग को पूरा करने के लिए यह संकटकालीन कदम उठाए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब के निर्देशों के मुताबिक राज्य स्तर पर एक कोविड-ऑक्सीजन कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है और मैडीकल ऑक्सीजन लाने-लेजाने वाले वाहनों की यातायात के लिए ग्रीन कॉरीडोर की सुविधा दी जा रही है।