‘होली के रंग-बालाजी के संग’ कार्यक्रम में गायक श्वेता अग्रवाल व रामकुमार लक्खा ने भजनों से बांधा समां
CHANDIGARH, 9 MARCH: श्री बालाजी प्रचार मंडल चंडीगढ़ की ओर से बुधवार को अपना 14वां वार्षिकोत्सव ‘होली के रंग बालाजी के संग’ सौपिंस स्कूल के साथ वाले मैदान सेक्टर 32- ए में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें आमंत्रित भजन गायक श्वेता अग्रवाल एवं रामकुमार लक्खा ने अपने भजनों से भक्तों को खूब निहाल किया। इस मौके पर बालाजी का 100 फुट का दरबार बनाया गया था। 10 क्विंटल फूलों से होली खेली गई और आई हुई संगत के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर की जानी-मानी संस्थाओं के संस्थापकों ने भी अपने साथियों के साथ हिस्सा लिया, जिनमें गौरी शंकर सेवा दल के प्रधान रमेश निक्कू, समाजसेवी संस्थाओं के चेयरमैन सतीश गर्ग और पेहोवा के श्री बाला सुंदरी मंदिर के संस्थापक जनकराज सिंगला मुख्य रूप से शामिल थे।
श्री बालाजी प्रचार मंडल चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी राजमोहन ढल ने बताया कि कार्यक्रम में सबसे पहले कीर्तन का आगाज श्वेता अग्रवाल ने गणेश वंदना से किया। उसके बाद उन्होंने वीर हनुमाना अति बलवाना, जब से देखा तुम्हें जाने क्या हो गया, आसरो बालाजी म्हाने थारो, तेरा किसने किया सिंगार सांवरे, होलिया में उड़े रे गुलाल बालाजी तेरे मंदिर में, मच गया शोर सारी नगरी रे, किसान जैसे भजनों से समां बांध दिया। तत्पश्चात 8 बजे रामकुमार लक्खा ने मंच को संभाला और भगवान गणेश जी को प्रणाम कर हनुमान जी का उच्चारण मंगल भवन अमंगल हारी से शुरुआत करते हुए हे दुख भंजन मारुति नंदन, कारोबार मेरा बालाजी चलावे, जिनके सीने में सियाराम रहते हैं, जो राम के सेवक हैं हम उनके सेवक हैं, मेरा दिल श्याम का दीवाना और शंकर भगवान का बम भोले बम भोले बम और अन्य कई भजनों से भक्तों को नाचने और झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत में श्री बालाजी प्रचार मंडल ने आई हुई सारी संगत का दिल से धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर बालाजी प्रचार मंडल की कार्यकारिणी एवं श्री बालाजी प्रचार मंडल चंडीगढ़ के सभी सदस्य मौजूद थे।