श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन ने सभी कलाकारों, सदस्यों व सहयोगियों को सम्मानित किया

CHANDIGARH, 9 NOVEMBER: श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन गढ़वाल चण्डीगढ़ ने प्रधान महेंद्र रावत के नेतृत्व में 65 वर्षौं  में पहली बार विशाल और भव्य दशहरा व रामलीला मंचन के सफल आयोजन के उपलक्ष में आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान रामलीला के अध्यक्ष रघुवीर सिंह खारोला ने सभी सदस्यों, कलाकारों, महिला कलाकार, बाल कलाकार और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी सदस्यों व कलाकारों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। 

प्रधान महेंद्र रावत ने इस अवसर पर कहा कि बड़ों के मार्गदर्शन व साथी कलाकारों के सहयोग से 65वीं रामलीला व प्रथम दशहरे का आयोजन सफलतापूर्वक संपूर्ण हुआ, सभी सदस्य व कलाकार इसके बधाई के पात्र हैं। सम्मानित होने वालों में महेंद्र रावत, जितेंद्र रावत (तृतीय), दिनेश सिंह नेगी, राकेश सिंह नेगी, जयेंद्र भंडारी, कोष निरीक्षक, राजेंद्र सिंह बिष्ट, अवधेश  तड़ियाल, भरत सिंह रावत, सुमित रावत, संदीप गुसाईं, जगमोहन तड़ियाल, बुद्धिचंद डोटियाल, उमेद सिंह बिष्ट, मनवर सिंह गुसाईं, भगवान सिंह पंवार, सीआर ध्यानी, कुलदीप सिंह राणा, राजकुमार पटवाल, जितेंद्र रावत (प्रथम), जितेंद्र रावत (द्वितीय), रणवीर बिष्ट, हर्षपाल रावत, भानु प्रताप रावत, न्यूतेष सिंह नेगी, हरेंद्र रावत, अंकित गुसाईं, ऋषभ पंवार, सुमित असवाल, कार्तिक खरोला, प्रवीण रावत, हर्षित, कुमारी इशिता नेगी, पूनम रावत, दीक्षा पंवार श्रृष्टि, सजल रावत शामिल थे।

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole