पंजाब में PM Modi के काफिले में अवरोध पैदा करना शर्मनाक: अरुण सूद

चंडीगढ़ BJP अध्यक्ष बोले- जो सरकार प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी

CHANDIGARH: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काफिले का रूट क्लीयरेंस न कराए जाने पर पंजाब सरकार की निंदा की है तथा इसे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का निकम्मापन बताया है।

आज यहां जारी एक बयान में अरुण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Modi) पूरे देश के प्रधानमंत्री होते हैं। उनके आने-जाने के रूट पर पूरी चौक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था करवाना राज्य सरकार का कर्तव्य होता है। पंजाब में जिस प्रकार उनके काफिले को रोका गया व अवरोध पैदा किया गया, यह शर्मनाक है।

अरुण सूद ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार द्वारा की गई गलती क्षमा के योग्य नहीं है। जो सरकार प्रधानमंत्री (PM Modi) की सुरक्षा करने में समर्थ नहीं है, वह लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!