अनुसूचित जाति की शिक्षिका के मामले को लेकर शेड्यूल कास्ट समाज का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ के डीपीआई से मिला

CHANDIGARH, 2 FEBRUARY: चंडीगढ़ शेड्यूल कास्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगतराज दिसावर के नेतृत्व में आज चंडीगढ़ शेड्यूल कास्ट समाज का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ प्रशासन के डीपीआई हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में अलग-अलग सामाजिक व ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

शेड्यूल कास्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगतराज दिसावर ने बताया कि एक अध्यापिका माधवी, जो अनुसूचित जाति से संबंधित है, को प्रिंसिपल श्रीमती राजबाला द्वारा जाति सूचक शब्द बोलकर प्रताड़ित किया गया था। आज डीपीआई हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ से मुलाकात के दौरान यह मामला उठाया गया और मांग की गई कि राजबाला के विरुद्ध अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए, क्योंकि विभागीय जांच एक लीपापोती का फार्मूला है और इससे अनुसूचित जाति समाज संतुष्ट नहीं है। प्रतिनिधिमंडल में सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति चंडीगढ़ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार चड्ढा, बिरमपाल दिसावर, उदेश पुहाल, रणबीर सिंह राणा, सतेंद्र मेहरा, रानी, ओमपाल सिंह चावर, जसबीर टांक, तेजपाल व जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी चंडीगढ़ यूनिट के कन्वीनर राजकुमार जालान शामिल थे।

error: Content can\\\'t be selected!!