सरताज का महिलाओं की सुंदरता की पारंपरिक नुमाइश के खिलाफ अनोखा गीत

CHANDIGARH, 01 MARCH: डॉ. सतिंदर सरताज ने हमेशा की तरह समाज में महिलाओं की सुंदरता को बेचने/ नुमाइश   के खिलाफ तंज कसने  के लिए एक अनूठा गीत प्रस्तुत किया है। उन्होंने गाने में एक ऐसी महिला मॉडलिंग को मौका दिया  है जिसके चेहरे और शरीर पर सफेद दाग है। सरताज ने यह दिखाने की कोशिश की है कि केवल खूबसूरत महिलाओं को पर्दे पर दिखाना जरूरी नहीं है बल्कि एक महिला की सुंदरता उसकी प्रतिभा और शालीनता पर निर्भर करती है। गाने की शुरुआत में सरताज और जसरूप कौर फोन पर बात करते हुए कहते हैं कि वह लोगों के सामने आने को तैयार नहीं हैं लेकिन गाने की कहानी में सतिंदर सरताज के प्रोत्साहन से वह मंच पर आती हैं. गीत में उन्हें एक डांसर  के रूप में चित्रित किया गया है। गाने के अंत में वह बेहद कॉन्फिडेंस  से चलती हैं और एक तरह से सरताज का शुक्रिया अदा करने आती हैं।

महिलाओं की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सफेद दाग के लिए संस्थाएं स्थापित की जा रही हैं। इंग्लैंड की विटिलिगो सोसायटी ने भी इस गाने के लिए सतिंदर सरताज का शुक्रिया अदा किया। सतिंदर सरताज पहले पंजाबी गायक हैं जिन्होंने सफेद दाग वाली मॉडल को मौका देने के लिए यह क्रांतिकारी कदम उठाया है।

error: Content can\\\'t be selected!!