CHANDIGARH, 22 APRIL: लोकसभा चुनाव में भारी व्यस्तता के बावजूद भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन ने आज सेक्टर-26 स्थित इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड का छात्र व छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के भाव से दौरा किया |
इस मौके पर उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर बातचीत की और उनके धैर्य और प्रतिभा की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने छात्रों से उनके शौक और पसंदीदा विषयों के बारे में पूछा और छात्रों की इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न चुनौतियों के उपरान्त भी इन बच्चों में सीखने की अटूट इच्छा को देखकर उन्हें खुशी है।
टंडन से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वे ब्रेल और विभिन्न भाषाएँ सीखते हैं, और विभिन्न खेलों को भी खेलते हैं। इस बीच, बातचीत के दौरान, एसिड हमले में अपनी दृष्टि खो चुकी 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने टंडन को छात्र इंटरनेट को कैसे प्रयोग करते हैं और स्क्रीन रीडर प्रोग्राम – जाॅब एक्सेस विद स्पीच, की मदद से कंप्यूटर पर सामग्री कैसे पढ़ी जाती है पर, एक नमूना भी प्रस्तुत किया।