TDWA रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन 32-सी के लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे संजय टंडन, शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया

CHANDIGARH, 14 MARCH: TDWA रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32-सी द्वारा स्थानीय समस्याओं को लेकर वाल्मीकि मंदिर सेक्टर 32-सी में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन विशेष तौर पर पहुंचे। उनके साथ पूर्व वरिष्ठ उप महापौर हीरा नेगी, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, समाजसेवी बीएस बिष्ट भी मौजूद थे।

संजय टंडन को समस्याएं बताते TDWA रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32-सी के पदाधिकारी व अन्य।

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32-सी के वरिष्ठ पदाधिकारी शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि बैठक में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32-सी के प्रधान राज यदुवंशी, नैन ढींगरा, ओम प्रकाश, निशु अरोड़ा, शशि प्रकाश पांडेय, अशोक कंवल, विनय, जय किशन, राकेश शर्मा, नगेंदर ठाकुर, बन्नी चौहान, नरेश, संजय चदक, वेद बजाज, आनंद पकोला, धर्मेन्द्र, संजू, महेश, डॉक्टर राजकुमार सूद, श्याम सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने सेक्टर 32-सी के रुके हुए किस्त और किराए को online करने, मकानों के मालिकाना हक की मांग के अलावा कई अन्य समस्याओं से संजय टंडन को अवगत कराया। टंडन ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

error: Content can\\\'t be selected!!