अटावा के आंगनवाड़ी केंद्र में 100 से ज्यादा महिलाओं को धनतेरस और दीवाली की शुभकामनाओं के साथ सेनेटरी पैड भी बांटे

SBI के सहयोग के आयोजित कार्यक्रम में पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने भी महिलाओं को इन्फेक्शन और स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

CHANDIGARH, 10 NOVEMBER: महिलाओं को माहवारी में इन्फेक्शन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चंडीगढ़ के वार्ड नंबर-24 के गांव अटावा के आंगनवाड़ी केंद्र में आज एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी, भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर-42 शाखा से किरण दीप कौर और समाज कल्याण विभाग चंडीगढ़ के सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान 100 से अधिक महिलाओं को सेनेटरी पैड सेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने महिलाओं को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के बीच स्वच्छता प्रथाओं के बारे में जागरूकता लाने और मासिक धर्म के दौरान स्वस्थ व आरामदायक रहने में मदद मिले, इसके बारे में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही अन्य विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। समाज कल्याण विभाग की धरमशीला ने माहवारी और इन्फेक्शन, हाइजीन तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए, उसके बारे में जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं को माहवारी के दौरान क्या-क्या करना चाहिए, उसके बारे बताया और भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से सभी को स्टेफ्री के पैकेट बांटे।

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole