बाबा की रथ यात्रा और लाइट एंड साउंड शो सहित कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
CHANDIGARH, 1 OCTOBER: शिर्डी के साईं बाबा का 105वां समाधि दिवस 15 अक्तूबर को विश्वभर में मनाया जा रहा है । इसके लिए चण्डीगढ़ स्थित सेक्टर 29 के साईंधाम में बड़े आयोजनों की तैयारियों का जोर है।
मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश कालिया एवं महासचिव मनीष गुप्ता ने कार्यक्रमों को जारी करते हुए बताया कि बाबा का समाधि दिवस कार्यक्रम 7 अक्टूबर को बाबा की पालकी शोभा एवं रथ यात्रा से शुरू होंगे।
उन्होंने बताया इस बार मंदिर परिसर में बाबा की शिक्षाओं पर पहली बार लाइट एंड साउंड का आयोजन हो रहा है।
उन्होंने बताया 7अक्तूबर शनिवार को को दोपहर 12 बजे की आरती के बाद बाबा की रथ पालकी शोभा यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होगी जो सेक्टर 30, 20, 21, 22 आरोमा लाइट पॉइंट से पिकाडिली चौंक, ऑल इंडिया रेडियो लाइट पॉइंट से सेक्टर 34, 33, 32, 31 से होते हुए सेक्टर 29 मंदिर परिसर में सम्पन्न होगी। इस दौरान सेक्टर 33 स्थित टेरेसा गार्डन में शाम 6 बजे बाबा की शाम की आरती होगी। उसके बाद जलपान का लंगर होगा।
12 अक्तूबर वीरवार को बाबा के मंदिर में शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक पीजीआई ब्लड बैंक की और से रक्तदान कैम्प लगेगा। रात 8 बजे बाबा के जीवन पर लाइट एंड साउंड कार्यक्रम होगा। बाद में भक्तों के लिए लंगर की वयवस्था होगी।
15 अक्तूबर 1918 को बाबा ने शिर्डी में समाधि ली थी। उनके 105 वें समाधि दिवस पर सुबह की कांकड़ आरती के बाद बाबा का मंगल स्नान होगा, जो बाबा के भक्तों द्वारा अपने हाथों से करवाया जाएगी। उसके बाद महिला भक्तों अपने हाथों से बाबा को पुष्पांजलि समर्पित करेंगी। 8 बजे बाबा के साईं सच्चरित्र का पाठ शुरू होगा जो शाम 6 बजे सम्पन्न होगा। रात 8 बजे प्रसिद्ध भजन गायक पंकज राज बाबा के गुणगान करेंगे । 9 बजे बाबा का विशाल भंडारा होगा।