दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को जल्द नियमित करने की मांग की
CHANDIGARH, 16 SEPTEMBER: सफाई कर्मचारी यूनियन चंडीगढ़ के प्रधान कृष्ण कुमार चड्ढा के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों ने आज दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को जल्द नियमित करने की मांग को लेकर चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल को एक ज्ञापन सौंपा।
एडवाइजर धर्मपाल आज सेक्टर-37 स्थित लॉ आडोटोरियम में आयोजित किए गए ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा के अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस अधिवेशन में सफाई कर्मचारी यूनियन चंडीगढ़ के प्रधान कृष्ण कुमार चड्ढा के नेतृत्व में ओमपाल सिंह चावर, विरमपाल दिसावर, उदेश पुहाल, राजू घावरी, सुखराम, जसवीर टांक, बाबूराम, राकेश पुहाल, विशाल पुहाल, सोनू आदि सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों व पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल को ज्ञापन सौंपते हुए सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों को नियमित किए जाने की मांग के अलावा डेथ केसों के मुद्दे को भी उठाया। ओमपाल सिंह चावर ने बताया कि एडवाइजर धर्मपाल ने जल्द से जल्द डेलीवेज सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का आश्वासन दिया है।