मौके पर ही 40 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए गए
CHANDIGARH, 14 DECEMBER: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 70 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु आज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 40-बी और एमआईजी फ्लैट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 40-बी के संयुक्त तत्वावधान में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का मौके पर कार्ड बनाया।
रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 40-बी के अध्यक्ष संजीव ग्रोवर और तरसेम शर्मा ने बताया कि दोनों एसोसिएशनों द्वारा आज 6वीं बार ऐसा शिविर लगाया गया। उनके साथ नितेश रतन, हरीश थापर और उनकी समस्त टीम लगातार आयुष्मान कार्ड बनाने में सहायता कर रही है। अभी तक 300 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जा चुके हैं और ये अभियान आगे भी चलता रहेगा।
संजीव ग्रोवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की गारंटी से लाखों बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज सम्भव होगा। इतना ही नहीं, उनकी यदि कोई पुरानी बीमारी भी क्यों न हो, वो भी इसमें कवर की जाएगी। ये अपने आप में एक अविस्मरणीय उपलब्धि है और पूरे विश्व की अभी तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना है। ग्रोवर ने भरोसा जताया कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की, जिसका लोहा विश्व के सभी देशों ने माना और अन्य राष्ट्र भी मोदी सरकार के मॉडल को आदर्श मॉडल मानते हैं तथा अपने देश में भी इसको लागू करने का प्रयास कर रहे हैं।