चंडीगढ़ कांग्रेस में कमेटी पर बढ़ा बवालः छाबड़ा गुट में इस्तीफे का दौर शुरू, संदीप भारद्वाज ने छोड़ी पार्टी, पवन बंसल पर जड़े गंभीर आरोप

CHANDIGARH: दो दिन पहले घोषित की गई चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chandigarh Pradesh Congress Committee) को लेकर पार्टी में बगावती सुर दिखा रहे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के समर्थकों का अब पार्टी से इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है। आज प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव और छाबड़ा के बेहद करीबी संदीप भारद्वाज ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। भारद्वाज ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी (National President Smt. Sonia Gandhi) एवं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भेजे अपने इस्तीफे का कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल को ठहराया है। संदीप भारद्वाज ने पवन बंसल पर चंडीगढ़ में कांग्रेस को अपनी कंपनी की तरह चलाने का आरोप लगाया है। इस बीच, सूत्रों का कहना है कि नई कमेटी के गठन को लेकर असंतुष्ट चल रहे कई अन्य नेता भी पार्टी से इस्तीफे की तैयारी में हैं।

बता दें कि शनिवार देर शाम को घोषित की गई चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के किसी भी करीबी को स्थान नहीं दिया गया है। पिछली कमेटी में छाबड़ा के जो करीबी थे भी, उन्हें बाहर कर दिया गया है। इनमें पूर्व प्रदेश महासचिव संदीप भारद्वाज शामिल हैं। वह फरवरी में प्रदीप छाबड़ा को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से प्रदेश कांग्रेस के नए नेतृत्व व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल पर हमलावर की मुद्रा में रहे हैं। पार्टी की नई प्रदेश कमेटी की घोषणा के बाद भी भारद्वाज ने पवन बंसल के खिलाफ हाईकमान को चिट्ठी लिखी थी। आज देर शाम संदीप भारद्वाज ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया। बताया जाता है कि वह जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पारी की घोषणा करेंगे। संदीप भारद्वाज ने श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी (Mrs. Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) को भेजे अपने त्याग पत्र में जो कुछ लिखा है, हम उसे यहां हू-ब-हू प्रकाशित कर रहे हैं। पढ़िए…

ये है संदीप भारद्वाज का त्याग पत्र ?

Respected Sonia ji / Rahul Ji

With heavy heart , I hearby tender my resignation from the primary membership of the Indian National congress due to dictatorial attitude of Mr Pawan Kumar Bansal, who made Chandigarh congress as his one of the private limited company, like other ventures Schools, Car dealerships and medicine factory , because of his and his family involvement in Rail Scam in 2013 congress completely roots out from here . He took all the congress men as his employees and want work as a slave , I don’t wanna work more under such a leader .
I also remind that I work for party since 1981 .
Kindly accept my resignation.
Sandeep Bhardwaj
Ex General Secretary
Chandigarh Pradesh Congress
Chandigarh

छाबड़ा का सुबह-सुबह धमाकाः बोले- भाजपाई परिवारों के लोगों को पार्टी ज्वाइन कराए बिना कांग्रेस कमेटी में दिए गए पद, प्रदेश नेतृत्व को भ्रष्टाचार में भी लपेटा
error: Content can\\\'t be selected!!