CHANDIGARH: हरियाणा के करनाल जिले के गांव कैमला में आज आयोजित की गई किसान महापंचायत में किसानों ने ही बवाल कर दिया। किसानों ने इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया तथा मंच समेत तमाम व्यवस्थाओं को तहस-नहस कर डाला। इस दौरान पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस किसान महापंचायत में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेना था लेकिन हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री बीच रास्ते से ही लौट गए। मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर गांव कैमला में नहीं उतारा गया। नए कृषि कानूनों से नाराज किसानों ने गांव कैमला में बनाया गया अस्थाई हैलीपैड भी खोद डाला था।
हालांकि विरोध की भनक पहले ही मिल जाने के कारण पुलिस ने कार्यक्रम स्थल गांव कैमला से पहले ही कई नाके लगा रखे थे लेकिन कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसान खेतों व पगडंडियों के रास्ते गांव कैमला में पहुंच गए और कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध कर रहे किसानों ने हाथों में काले झंडे भी उठा रखे थे। गुस्साए किसानों की भीड़ को देखकर किसान महापंचायत के आयोजक भाजपाई भी भाग खड़े हुए। इस किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों से संवाद करना चाहते थे।