CHANDIGARH: चंडीगढ़ में कोरोना के लगातार व तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने रॉक गार्डन को लोगों के लिए बंद कर दिया है। साथ ही सुखना लेक का एरिया वीकेंड पर बंद रहेगा। इसके अलावा शहर में नाइट कर्फ्यू अब रात साढ़े दस के बजाय 10 बजे से शुरू होगा व सुबह 5 बजे तक रहेगा।
चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में आज हुई कोविड वार रूम की मीटिंग के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इनडोर गैदरिंग में 100 लोग व आउटडोर गैदरिंग में 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। यह तमाम सख्ती तब तक जारी रहेगी, जब तक कि शहर में कोरोना के हालात सुधर नहीं जाते। मीटिंग में बाजार बंदी को भी पिछले साल की तरह लागू करने पर विचार-विमर्श किया गया लेकिन व्यापार व उद्योग क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बाजार बंदी के विकल्प को फिलहाल टाल दिया गया है। चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने चंडीगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के हालात और ज्यादा बिगड़ने पर लॉकडाउन लगाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।