CHANDIGARH: रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-29 की एक मीटिंग आज एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से लगातार आ रहे नोटिसों को लेकर रोष व्यक्त किया गया और आगे की रणनीति बनाई गई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने दिया आश्वासन
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अरोड़ा ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड लगातार लोगों को परेशान कर रहा है। इसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद से मिला था। इस दौरान हमने उन्हें अपनी समस्याएं बताई थी और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह चंडीगढ़ के किसी भी नागरिक को बिना छत के नहीं रहने देंगे। पूरी कोशिश करेंगे कि दिल्ली की तर्ज पर चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड के निवासियों को भी राहत दिलाई जाए। इस आश्वासन से हम सभी बहुत बहुत संतुष्ट हैं। मीटिंग में एसोसिएशन के चेयरमैन होशियार सिंह, उपाध्यक्ष नरेश कोहली, महामंत्री दर्शन कुमार, कैशियर नलिन जैन, टेनामेंट से जसविंदर सिंह सिद्धू, फौजी फिरोज खान और सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।