चंडीगढ़ में दो दिन धार्मिक शोभा यात्राओं की रहेगी धूम: सेक्टर-29 से 18 को श्री बाबा बालक नाथ जी व 19 को श्री साईं नाथ जी निकलेंगे शहर भ्रमण पर

CHANDIGARH, 17 MARCH: शहर में इस सप्ताहंत धार्मिक शोभा यात्राओं की धूम रहेगी। 18 मार्च को श्री बाबा बालक नाथ जी व 19 मार्च को श्री साईं नाथ जी शहर भ्रमण को निकलेंगे। ये दोनो ही शोभा यात्राएं सेक्टर 29-ए से प्रारंभ होंगी।

चैत्र मास के चाले के उपलक्ष्य में बाबा बालक नाथ की शोभायात्रा

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मण्डल चण्डीगढ़ की ओर से चैत्र मास के चाले के उपलक्ष्य में बाबा बालक नाथ जी की 20वीं विशाल शोभा यात्रा 18 मार्च, दिन शनिवार को निकाली जा रही है। 

मंडल के प्रधान तरसेम चंद शर्मा व महासचिव वासुदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा दोपहर 12.15 बजे श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर, सैक्टर 29-ए से प्रारंभ होकर श्री सनातन धर्म मन्दिर सैक्टर 42-बी में सम्पन्न होगी। उन्होंने शोभा यात्रा के मार्ग के बारे में विवरण देते हुए बताया कि यात्रा सेक्टर 29 से 29-30 के चौक से होती हुई सेक्टर 27-28 के चौक से श्री शिव खेड़ा मंदिर सेक्टर 28 डी के सामने पहुंचेगी। तत्पश्चात से. 28 मार्किट, सेक्टर 27 स्थित मार्केट व श्री सनातन धर्म मंदिर मंदिर, 27-19-30-20 के चौक से होते हुए सेक्टर 20-30 के चौक को मुड़ेगी। यहां से सेक्टर 20 स्थित मार्किट व श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर से सेक्टर 20-21 लाइट प्वाइंट, सेक्टर 21 मार्किट, 21-22 लाइटें, सेक्टर 23 स्थित श्री सनातन धर्म मन्दिर, सेक्टर 23 मार्किट, 23-24 की लाइटों से बत्रा चौक, यहां से सेक्टर 36-37 के लाइट प्वाइंट से सेक्टर 37 स्थित श्री परशुराम भवन व श्री सनातन धर्म मंदिर, इसी सेक्टर की मार्केट से होते हुए सेक्टर 37-38 के छोटे चौक, 37-38-40-41 के चौक से होते हुए सेक्टर 40-बी स्थित प्राचीन श्री शिव मन्दिर तथा 40-41 लाईट प्वाइंट से सेक्टर 41-डी मार्केट, सेक्टर 41-ए स्थित श्री दुर्गा मन्दिर, श्री नागली मन्दिर एवं गुरुद्वारा साहिब, एजी कॉलोनी को पहुंचेगी व यहां से श्री सनातन धर्म मन्दिर सेक्टर 42-बी स्थित अपने गंतव्य स्थान में विश्राम लेगी। शोभा यात्रा के आरंभ व विश्राम स्थलों पर श्रद्धालुओं हेतु भंडारे का भी प्रबंध किया गया है। 

श्री सांई पालकी शोभायात्रा पहुंचेगी चण्डीगढ़-मोहाली में भक्तों के द्वार

शिरडी सांई समाज चण्डीगढ़ द्वारा 19 मार्च दिन रविवार को चण्डीगढ़ एवं मोहाली में निकाली जा रही श्री सांई पालकी शोभायात्रा में सांई भक्त बेताबी से सांई की बाट जोह रहे हैं। पिछले दिनों भक्तजनों की उपस्थिति में निकाले गए ड्रॉ के जरिए तय हुआ था कि श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष निकाली जाने वाली इस शोभा यात्रा में सांई किस-किस भक्त के घर जा कर उन्हें उपकृत करेंगे। इस दौरान सांई कुल 64 भक्तजनों के घर पधारेंगे, जिनमें चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख प्रवीर रंजन व आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ-साथ नरिंदर पटियाल भी शामिल हैं। 

शोभा यात्रा सुबह सात बजे सेक्टर-29 स्थितमन्दिर परिसर से प्रारम्भ होगी। दोपहर का भण्डारा अपराह्न एक बजे फेज 9 इंडस्ट्रियल एरिया मोहाली में तथा धूप आरती एवं चाय-प्रसाद का आयोजन शाम 6.30 बजे सेक्टर 21-सी, चण्डीगढ़ में आयोजित होगा। यात्रा का समापन एवं रात्रि भण्डारा 9.30 बजे सेक्टर 43-बी चण्डीगढ़ में होगा। 

error: Content can\\\'t be selected!!