पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा-बहु-विभागों के पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को अब एक परीक्षा फीस ही देनी पड़ेगी
CHANDIGARH: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जनरल और एस.सी. /एस.टी. श्रेणियों के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग (पी.पी.एस.सी.) की सभी परीक्षाओं के लिए फीस घटाने जबकि आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पूरी फीस माफ करने का ऐलान किया है। इससे इन परीक्षाओं के लिए भाग लेने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलेगी। हालाँकि, आवेदन फीस पहले वाली ही रहेगी।
मुख्यमंत्री की हिदायतों के मुताबिक एक से अधिक विभागों के पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सिर्फ़ एक ही परीक्षा फीस देनी पड़ेगी। हालाँकि, पंजाब लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी और अन्य पदों की भर्ती के लिए सभी परीक्षाओं की आवेदन फीस 500 रुपए ही रहेगी।सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि पी.पी.एस.सी. के हुक्मों के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के लिए की गई छूट /कटौती तुरंत लागू हो गई है और मुख्यमंत्री के हुक्मों के बाद पर्सोनल विभाग द्वारा भी तुरंत नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है।
संशोधित फ़ीस के मुताबिक जनरल श्रेणियों के लिए मौजूदा फ़ीस को 2,500 रुपए से घटाकर 1000 रुपए कर दिया गया है जबकि एस.सी /एस.टी. के लिए फ़ीस भी काफ़ी हद तक घटाईं गई हैं। इसी तरह विशेष तौर पर कमज़ोर वर्गों के उम्मीदवारों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों और दिव्यांग श्रेणियों के लिए फीस को पूरी तरह ख़त्म कर दिया गया है।
यह ऐलान बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पी.पी.एस.सी. द्वारा विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में ख़ास कर एस.डी.ई. और जे.ई. के पदों के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।
परीक्षा के लिए एक ही फीस सम्बन्धी आदेशों बारे विवरण देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीदवारों को पहले साझे पदों की स्थिति में प्रत्येक विभाग के लिए अलग से परीक्षा फीस देनी पड़ती थी। हालाँकि, अब पीपीएससी द्वारा एस.डी.ओ. और जे.ई. जैसे पदों के लिए साझा परीक्षा ली जा रही है और फीस के नये ढांचे में उम्मीदवारों को सभी विभागों के इन पदों के लिए एक ही परीक्षा फीस का भुगतान करने की ज़रूरत होगी।
इस तरह 17 अलग-अलग विभागों द्वारा एस.डी.ई के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए परीक्षा फीस पहले 17 बार ली जाती थी परन्तु अब एक ही परीक्षा फीस ली जायेगी। अब सिर्फ़ विभागवार अप्लाई करने की फीस ली जायेगी।
फीस में कटौती सम्बन्धी जानकारी देते हुए मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा कि आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) और पूर्व सैनिक के आश्रितों (एलडीईएसएम) की श्रेणी के साथ सम्बन्धित उम्मीदवारों से ली जाती 2500 रुपए की पूरी परीक्षा फीस माफ कर दी गई है और इन उम्मीदवारों को अब पीपीएससी द्वारा करवाए जा रहे किसी प्रतियोगी/नौकरी सम्बन्धी भर्ती परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। इसी तरह दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) से ली जाने वाली 1,250 रुपए की कुल परीक्षा फीस को माफ कर दिया गया है और अब इस श्रेणी के उम्मीदवार मुफ़्त पीपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं।
इसके साथ ही सभी राज्यों के एस.सी. /एस.टी. श्रेणियों और पंजाब के ओ.बी.सी उम्मीदवारों को बड़ी राहत देते हुए पीपीएससी द्वारा इन श्रेणियों की परीक्षा फीस 650 रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दी गई है। जनरल श्रेणी सहित अन्य सभी उम्मीदवारों को लाभ देते हुए पीपीएससी द्वारा मौजूदा परीक्षा फीस को 2500 रुपए से घटाकर 1,500 रुपए कर दिया गया है।