CHANDIGARH, 15 SEPTEMBER: पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग में ईटीटी पदों के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह प्रगटावा आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता की तरफ से किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि कुछ अदालती मामलों के कारण ईटीटी अध्यापकों की भर्ती देरी हो गई है परन्तु शिक्षा विभाग की तरफ से पूरी नेकदिली से इन मामलों की पैरवी की जा रही है। इसके इलावा अब शिक्षा विभाग की तरफ से ईटीटी अध्यापकों की भर्ती सम्बन्धी नियमों में भी संशोधन कर दिया गया है जिस कारण विभाग ईटीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व जानबूझ कर नौजवानों को गलत रास्ते पर लगा कर विभाग को धरने-प्रदर्षन की धमकियां भी दिला रहे हैं।
प्रवक्ता ने समूह नौजवानों से अपील की कि वे किसी की भी बातों में न आएं और सरकार को कुछ समय दे जिससे सभी प्रक्रियाओं को नियमों अनुसार मुकम्मल करते हुए ईटीटी अध्यापकों के पदों के लिए इश्तिहार जारी किया जा सके।
राजनैतिक हितों के लिए बेरोज़गार अध्यापकों को बरतने वाले शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुये प्रवक्ता ने कहा कि यदि शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज न आए तो उनके खि़लाफ़ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।