सीनियर डिप्टी मेयर के लिए महेश इंद्र सिद्धू व डिप्टी मेयर के लिए फर्मिला देवी को प्रत्याशी बनाया
CHANDIGARH: रविकांत शर्मा चंडीगढ़ के नए मेयर होंगे। भाजपा ने उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर के लिए महेश इंद्र सिद्धू व डिप्टी मेयर के लिए फर्मिला देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। तीनों उम्मीदवारों ने चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम, चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, मेयर राजबाला मलिक, पूर्व सांसद सत्यपाल जैन आदि भाजपा नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। निगम सदन में बहुमत होने के कारण भाजपा प्रत्याशियों की जीत भी तय है। रविकांत शर्मा 2016 में पहली बार भाजपा के टिकट पर पार्षद का चुनाव जीते थे। उन्हें पार्टी ने पिछली बार सीनियर डिप्टी मेयर बनाया था।
बगावत से बचने के लिए ऐन मौके पर खोले नाम
भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नामांकन के ऐन मौके पर की। नामांकन का समय शाम 5 बजे तक का था, जबकि भाजपा के पार्षद दल की मीटिंग शाम 4 बजे मेयर दफ्तर में शुरू हुई। इसमें चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने शाम साढ़े चार बजे मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पदों के लिए पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के नाम सभी को बताए। कहा गया कि पार्टी हाईकमान ने चंडीगढ़ से भेजे गए दावेदारों के नामों में से इन पर मुहर लगाई है। उम्मीदवारों के नाम खोलने के बाद उन्हें तुरंत नामांकन के लिए ले जाया गया और रविकांत शर्मा, महेश इंद्र सिद्धू व फर्मिला देवी ने नामांकन किया। नामांकन के ऐन मौके पर उम्मीदवारों के नाम खोलने के पीछे बगावत से बचने की रणनीति मानी जा रही है। पार्टी असंतुष्टों को यह मौका नहीं देना चाहती थी कि उन्हें इतना समय मिल पाए कि वह बागी होकर नामांकन कर सकें। अब पार्टी नेता अपने असंतुष्ट पार्षदों को चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए मनाने में जुट गए हैं।