CHANDIGARH: राष्ट्रीय जागरण मंच द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम ‘डोनेट आईफोन’ के अंतर्गत आज सेक्टर-19 के सरकारी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को 20 नए स्मार्ट फोन बांटे गए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच चंडीगढ़ चैप्टर ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के जनरल सेक्रेटरी राजकिशोर की उपस्थिति में चंडीगढ़ के डी.एस.पी. रामगोपाल ने स्मार्टफोन वितरित किए।
राजकिशोर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते सभी स्कूल और कालेज बंद हैं और छात्रों की शिक्षा ऑनलाइन कर दी गई है लेकिन सभी छात्र मोबाइल या कंप्यूटर की कमी के चलते ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने में असमर्थ हैं। इसी कठनाई को हल करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच चंडीगढ़ चैप्टर ने ‘डोनेट आईफोन’ अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को स्मार्टफोन व टेबलेट्स बांटे जा रहे हैं, ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा आयोजित ये दूसरा ऐसा कार्यक्रम है। इससे पहले 14 अक्तूबर 2020 को 12 नए टेबलेट्स गवर्नमेंट मॉडल स्कूल सेक्टर-11 के बच्चों को बांटे गए थे।
राजकिशोर ने कहा कि कोई व्यक्ति अपना नया/पुराना स्मार्टफोन दानकर इस अभियान का हिस्सा बन सकता है। ज़्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट donateaphone.in देख सकते हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की तरफ से सेवागीश दत्त और राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में नाइट कर्फ्यू 1 जनवरी तक बढ़ाया, समारोहों में व्यक्तियों की संख्या भी सीमित की