CHANDIGARH: गढ़वाल भ्रातृ मंडल रामलीला एवं दशहरा कमेटी सेक्टर 7-बी चंडीगढ़ द्वारा 45वें रामलीला महोत्सव का शुभारंभ आज विधि-विधान से किया गया। मंडल के प्रधान कुंदन लाल उनियाल व महासचिव बलबीर सिंह राणा ने बताया कि रामलीला के प्रथम दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज मोहन कांसल अधिवक्ता पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रामलीला मंचन का उदघाटन किया।
मंडल के प्रधान कुंदन उनियाल तथा महासचिव बलबीर सिंह राणा ने बताया कि रामलीला मंचन के प्रथम दिवस पर श्रवण लीला का मंचन किया गया, जिसमें श्रवण कुमार का किरदार नवीन ममगाई, दशरथ के रूप में केवल सिंह बंगारी, सुमंत के रूप में कुंवर सिंह रावत, शांतनु के रूप में नरेंद्र सिंह बिष्ट, ज्ञानवती के रूप में श्रीमती हेमा नेगी ने आकर्षक दृश्यों में निभाया। रामलीला मंचन का दर्शकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ आनंद लिया।कुंदनलाल उनियाल ने बताया कि रामलीला मंचन के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन की कोविड-19 सम्बन्धी सभी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।