रमन कुमार गुप्ता बने श्री आदियोगी रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब के प्रधान

CHANDIGARH, 21 SEPTEMBER: श्री आदियोगी रामलीला एव ड्रामटिक क्लब रामदरबार के डायरेक्टर अरुण कुमार ने इस वर्ष होने वाली रामलीला के लिए कमेटी का विस्तार करते हुए सबकी सहमति से रमन कुमार गुप्ता को प्रधान नियुक्त किया है। साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया, जिनमें कन्हैया लाल मेहरा को उप प्रधान, हरिमोहन को चेयरमैन, कुंदन बैरवा को वाइस चेयरमैन, भोमेश मेहरा व लक्ष्मी नारायण को महासचिव बनाया गया है, जबकि कमेटी मेंबर के रूप में जानेश्वर, धर्मवीर, मामचंद, फिरोज खान, राजा राम यादव, मेवालाल, सोनू शर्मा, राजू वर्मा, सुरिंदर, मनोज गर्ग, राजेश, प्रकाश यादव, संजू कुमार को चयनित किया गया।

प्रधान रमन कुमार गुप्ता ने बताया कि वे वर्षों से रामलीला और दशहरा आयोजित करते रहे हैं। धार्मिक कार्यों को लेकर श्री आदियोगी रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब का उत्साह और लगन आज के युवाओं के लिए प्रेरक है। उन्होने कहा कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन और भी भव्य होगा। 

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole