पंजाब कांग्रेस ने टोल फ्री नंबर जारी किया
CHANDIGARH, 12 DEC: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा अगले महीने पंजाब में पहुंचेगी और माधोपुर से होते हुए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में प्रवेश करने से पहले करीब 10 दिन राज्य में रहेगी।
यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब के लिए पार्टी इंचार्ज हरीश चौधरी और पूर्व मंत्री विजयइंदर सिंगला की मौजूदगी में हर किसी से पार्टीबाजी से ऊपर उठकर यात्रा में हिस्सा लेने की अपील की, क्योंकि इस यात्रा का उद्देश्य भारत की सोच की रक्षा करना है।
पार्टी द्वारा यात्रा में हिस्सा लेने वाले और इससे जुड़े रहने के इच्छुक लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया।
वड़िंग ने कहा कि यात्रा के लिए दो वैकल्पिक रास्तों की योजना बनाई गई है, जिनमें से एक आने वाले दिनों में फाइनल किया जाएगा। जहां एक रूट अंबाला से कुराली होते हुए श्री आनंदपुर साहिब से पठानकोट और फिर माधोपुर को जाएगा। जबकि दूसरा रूट शंभू से लुधियाना, जालंधर, मुकेरियां, पठानकोट और माधोपुर से होकर जम्मू एवं कश्मीर में प्रवेश करेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा पिछले 95 दिनों से चल रही है और यह 26 जनवरी को कश्मीर में संपूर्ण होगी।
उन्होंने कहा कि यात्रा को समाज के सभी वर्गों से भरपूर उत्साह मिला है। यात्रा जमीनी स्तर पर लोगों से संपर्क बनाने और उनके दरवाजे पर जाकर समस्याओं को जानने के लिए एक अवसर बनी है।
वड़िंग, चौधरी और सिंगला ने हर वर्ग के पंजाबियों से पार्टीबाजी से ऊपर उठकर यात्रा में हिस्सा लेने की अपील की, क्योंकि यह कोई पार्टी की यात्रा नहीं है, बल्कि इसे देश हित में निकाला जा रहा है। वड़िंग ने कहा कि पंजाब के लोगों की यात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और यहां यात्रा को शानदार सफलता मिलेगी।