व्रत धारियों को कोरोना से भी बचने क़ी है जरूरत: शशिशंकर तिवारी
CHANDIGARH: पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने बताया कि महासंघ की तरफ से मौलीजागरां, विकासनगर, रामनगर, दरिया, कालोनी नंबर-4, रायपुर खुर्द, बहलाना, मक्खन माजरा, संजय कालोनी, मलोया, किशनगढ़, हल्लोमाजरा इत्यादि जगहों पर धूमधाम से छठ पर्व मनाया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में व्रतधारी डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए प्रार्थना करेंगे एवं अगले दिन उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगे।
तिवारी ने बताया कि पूरे विश्व में यही एक ऐसा व्रत है जिसमें डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर उगते हुए सूरज का इंतजार किया जाता है। ये पवित्रता व शुद्धता का त्यौहार है, जो विशेष करके पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, झारखंड इत्यादि जगहों पर ज्य़ादा संख्या में मनाया जाता है। इसके अलावा तिवारी ने कहा कि व्रतधारियों को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से सतर्क रहकर धूमधाम से यह व्रत करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः सावधान! निमोनिया से पीड़ित रहे लोग जल्द हो सकते हैं कोरोना के शिकार