पंजाब का कोविड डेटा सबसे विश्वसनीय और दुरूस्त पाया गया

CHANDIGARH: जब विश्व भर की ज़्यादातर सरकारों द्वारा दर्शाए गए कोविड डेटा में विसंगतियां पाईं गईं, तब कोरोना महामारी के दौरान पंजाब के आंकड़ों ने विश्वसनीयता और दक्षता के पक्ष से उच्च मापदंड स्थापित किया है।

इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड के शुरू होने के समय से ही राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोरोना सम्बन्धी आंकड़ों को उचित ढंग से एकत्रित करके डेटा तैयार किया जा रहा था।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि इन आंकड़ों के विश्लेषण के कारण ही पंजाब कोरोना की पहली और दूसरी लहरों के दौरान अन्य राज्यों की अपेक्षा कारगर ढंग से निपट सका।

प्रवक्ता ने ‘द प्रिंट’ में एक मीडिया रिपोर्ट का जि़क्र करते हुए कहा कि पंजाब के महामारी संबंधी डेटा की विश्वसनीयता ने उच्च स्तरीय मापदण्डों को स्थापित किया है, जहाँ अन्य कई राज्यों में इसकी कमी देखने को मिली।

error: Content can\\\'t be selected!!