पंजाबी सिनेमा के इतिहास में पहली बार मनाया गया पंजाबी फिल्म-डे

पंजाबी फिल्मों ने 86 वर्षों से पंजाब के इतिहास व सभ्याचार, भाईचारे को समाज के समक्ष प्रस्तुत किया- गिप्पी ग्रेवाल, मनमोहन सिंह मन

MOHALI: पंजाबी सिनेमा के इतिहास में 29 मार्च, को पहली बार मोहाली के वीआर पंजाब मॉल में पंजाबी सिनेमा दिवस मनाया गया। दरअसल 29 मार्च 1935 के दिन पहली पंजाबी फ़िल्म इश्के पंजाब उर्फ मिर्जा साहिबा  संयुक्त पंजाब में लाहौर की नवरंग टॉकीज में रिलीजहुई थी , इस अवसर पर वीआर पंजाब मॉल मोहाली में 29 मॉर्च को कोविड के चलते सादा समारोह आयोजित किया गया  जिसमें  पहली नेशनल अवॉर्ड विनर पंजाबी फिल्म चौधरी करनैल सिंह का स्पेशल शो दिखाया गया । सोमवार को  इस कार्यक्रम में पंजाबी फिल्म जगत की लगभग सारी नामवर शख्सियतें मौजूद  रही ।

पंजाबी सिनेमा जगत के लिए नॉर्थ जोन फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के आयोजन पर  गुरप्रीत घुघि  प्रेसिडेंट व जनरल सेक्रेटरी मलकीत रौनी के  साथ डायरेक्टर व सिनेमाटोग्राफर मनमोहन सिंह , गिप्पी ग्रेवाल , सुनीता धीर,निर्मल ऋषि ,शिवेंद्र महल ,सतवंत कौर, सीमा कौशल तरसेम पाल, जसवंत सिंह ,हरीश वर्मा, डॉक्टर सुरिंदर शर्मा , राणा रणवीर सिंह ,राणा जंग बहादुर रतन अलग पाली भूपेंद्र निर्देशक अवतार सिंह निर्माता दीपक गुप्ता, रबाब स्टूडियो से अश्विनी शर्मा खासतौर पर मौजूद रहे।  अगले वर्ष से पंजाबी सिनेमा डे पर तीन दिवसीय भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा ।

error: Content can\\\'t be selected!!