CHANDIGARH, 6 MARCH: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सोमवार को भवानीगढ़, संगरूर जिले में तैनात पटवारी सुमनदीप सिंह और उसके प्राईवेट साथी नरिन्दरपाल को 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त राजस्व पटवारी और उसके साथी को अजीत सिंह निवासी भवानीगढ़ की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि उक्त पटवारी और उसके साथी ने शिकायतकर्ता के पैतृक मकान का इंतकाल करवाने के बदले रिश्वत के तौर पर 2500 रुपए की माँग की है।
इस शिकायत की जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी पटवारी और उसके साथी को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों मुलजिमों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।