पंजाब विजीलैंस ने एसएचओ और उसके गनमैन पर दर्ज किया रिश्वतखोरी का मामला, 15,000 रुपए रिश्वत लेता एसएचओ गिरफ्तार

CHANDIGARH, 2 MARCH: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज फ़िरोज़पुर छावनी के एस. एच. ओ. के तौर पर तैनात इंस्पेक्टर नवीन कुमार और पंजाब होम गार्ड (पी.एच.जी.) वालंटीयर जतिन्दर गिल के विरुद्ध 15,000 रुपए रिश्वत मांगने और हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस मामले में एस. एच. ओ. नवीन कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया है और टीमें गठित करके होम गार्ड वालंटियर को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त इंस्पेक्टर को फ़िरोज़पुर छावनी के निवासी ललित कुमार के पासी की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त एस. एच. ओ. ने दूसरे पक्ष के खि़लाफ़ दर्ज किये पुलिस केस में उसकी मदद करने के बदले 20,000 रुपए रिश्वत के तौर पर माँगे हैं। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की माँग करते हुये उस समय की बातचीत को रिकार्ड कर लिया और दोषी पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए इसको सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो के आगे पेश कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि फ़िरोज़पुर यूनिट की विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर दोषी एस. एच. ओ. को दो सरकारी गवाहों की मौजुदगी में उसके गन्नमैन के द्वारा 15,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू कर लिया। उक्त होम गार्ड वालंटीयर ने एस. एच. ओ. की तरफ़ से रिश्वत की राशि प्राप्त की और ख़ुद गिरफ़्तार होने से बच कर निकल गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में विजीलैंस ब्यूरो की टीम गिरफ़्तारी के लिए उसकी खोज कर रही है।

इस सम्बन्धी उक्त दोनों मुलजिमों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना फ़िरोज़पुर में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की आगे जांच जारी है।

error: Content can\\\'t be selected!!