CHANDIGARH, 13 APRIL: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने जिला संगरूर की मूनक तहसील में तैनात कानूनगो गुरविन्दर सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कानूनगो को तरसेम सिंह निवासी मूनक की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर आरोप लगाया कि उक्त कानूनगो नगर पंचायत मूनक खुर्द की हदबंदी करने के बदले 20,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता पहले ही दोषी कानूनगो को रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 10,000 रुपए दे चुका है।
उसकी शिकायत की पुष्टि के उपरांत, विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में उसके पास से रकम बरामद की गई। उन्होंने बताया कि विजीलैंस टीम ने मुलजि़म कानूनगो के पास से पहली किश्त के तौर पर दिए 10,000 रुपए भी बरामद किए।