CHANDIGARH, 7 MARCH: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने गुरमेज सिंह और ज्वाला सिंह (दोनों पूर्व सरपंच), निरवैल सिंह, काबुल सिंह और गुरबीर सिंह (दोनों पूर्व मैंबर) को ग्राम पंचायत बेनका, ज़िला तरनतारन के विकास के लिए मिली सरकारी ग्रांट का दुरुपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व पंचायत सदस्यों के खि़लाफ़ यह केस गाँव बेनका के निवासी शुबेग सिंह की तरफ से ब्यूरो को दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता से पूछताछ के दौरान पता लगा है कि उक्त दोषियों ने गाँव बेनका के पंचायत सदस्यों के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी फंडों में से 1, 66, 95, 153 रुपए का गबन किया है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में पाँच मुलजिमों के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की आगे कार्यवाही जारी है।