पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री ने PSTET मामले में जांच के आदेश दिए

CHANDIGARH,13 MARCH: पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (पीएसटीईटी) में हुई लाहपरवाही के मामले में जाँच के आदेश दिए हैं।  

उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि बीते कल हुए पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर के दौरान बड़े स्तर पर प्रश्न पत्र में लापरवाही का मामला सामने आया है।  

उन्होंने इस मामले की जाँच प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से करवाने के आदेश जारी करते हुए कहा कि इस मामले में हुई लापरवाही की जाँच कर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खि़लाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।  
इसके साथ ही स. बैंस ने पेपर लेने वाली थर्ड पार्टी एजेंसी गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी को हिदायत की कि वह विद्यार्थियों से कोई फीस लिए बगैर यह पेपर जल्द लें। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि थर्ड पार्टी द्वारा पेपर लेने सम्बन्धी किए जाने वाले करारनामे में यह मद भी शामिल करें कि यदि पेपर आयोजित करने वाली संस्था द्वारा कोई त्रुटि पाई जाती है तो वह विद्यार्थियों को इसका मुआवज़ा भी देंगे।

error: Content can\\\'t be selected!!