CHANDIGARH: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त माँग के अनुसार क्लर्कों, स्टैनोटाईपिस्टों, जूनियर प्रशिक्षकों और डेयरी डिवैल्पमैंट अफसरों के पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। उक्त जानकारी पंजाब राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल द्वारा आज यहाँ किया गया।
बहल ने बताया कि बोर्ड द्वारा प्रकाशित पदों की लिखित परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अधिक से अधिक 2 महीनों में क्लर्कों, स्टैनोटाईपिस्टें, जूनियर प्रशिक्षकों और डेयरी डिवैल्पमैंट अफसरों के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती सम्बन्धी 15 विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से कई पदों की लिखित परीक्षा हो चुकी है और बाकी बचे पदों जैसे कि जेल वार्डर और जेल मेट्रन की लिखित परीक्षा तारीख़ 27-08-21 से 29-08-21 तक और पटवारियों की दूसरे चरण की लिखित परीक्षा तारीख़ 05-09-21 को ली जा रही है।
बहल ने कहा एक्साईज इंस्पेक्टर, चयन कानूगो और आंगनवाड़ी सुपरवाइजऱ की लिखित परीक्षाएं भी ली जानी बाकी हैं। इन सभी पदों की लिखित परीक्षाएं दो महीने के अंदर-अंदर पूरी कर ली जाएंगी। जिन पदों की लिखित परीक्षा ख़त्म हो चुकी है, उनमें योग्य पाए गए उम्मीदवारों की काऊंसलिंग की जा रही है। काऊंसलिंग के उपरांत मैरिट के अनुसार उम्मीदवारों की सिफारिशें सम्बन्धित विभागों को भेज दी जाएंगी। बहल ने बताया की बोर्ड द्वारा की जा रही समूची भर्ती सम्बन्धी सारी जानकारी बोर्ड की वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई दी जाएगी, इसलिए सम्बन्धित उम्मीदवार बोर्ड की वैबसाईट को समय-समय पर चैक करते रहें।