पंजाब पुलिस ने राज्यभर में 550 से ज्यादा नाके लगाकर 1.15 किलो हेरोइन, 37 किलो भुक्की, छह पिस्तौल, 7.02 लाख रुपए ड्रग मनी की बरामद, 141 लोग गिरफ़्तार

– ऑपरेशन विजल- 2 का उद्देश्य लोगों में पुलिस का भरोसा बढ़ाना थाः स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला

CHANDIGARH, 2 JULY: पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने रविवार को राज्य के 28 पुलिस जिलों के संवेदनशील स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और उनके आसपास होटल, सराओं पर ’ऑपरेशन  विजल- 2’ के नाम अधीन विशेष घेराबन्दी और तलाशी ऑपरेशन (सीएएसओ) चलाया। यह ऑपरेशन डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर चलाया गया।

बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग करने के इलावा शक्की वाहनों/व्यक्तियों की तलाशी के लिए राज्य के डी. एस. पीज. की निगरानी अधीन पूर्ण तालमेल वाले 550 से अधिक मज़बूत अंतर-राज्य़ीय और अंतर-ज़िला नाके भी लगाये गए। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस की तरफ से आम लोगों की कम से कम असुविधा को यकीनी बनाया गया।

इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए 7500 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे, जो कि राज्य भर में प्रातः काल 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक पूरी मुस्तैदी के साथ ऑपरेशन को अंजाम देते रहे। सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को ज़िला/शहर के सीलिंग प्वाइंटों पर मज़बूत ’नाके’ लगाने के लिए और इस ऑपरेशन के लिए अधिक से अधिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को जुटाने के लिए कहा गया था। यह ऑपरेशन रेंज इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( आईजीऐसपी) की निगरानी अधीन चलाया गया।

स्पैशल डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( स्पैशल डीजीपी) लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों की तलाशी लेने के लिए एस. पी. स्तर के अधिकारी तैनात किये गए थे, जबकि सभी नाकों पर डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात किये गए थे। उन्होंने आगे कहा, “हम सभी पुलिस मुलाजिमों को सख़्ती के साथ हिदायत की थी कि वह इस कार्यवाही के दौरान किसी भी व्यक्ति की तलाशी या वाहनों की चैकिंग करते समय लोगों के साथ दोस्ताना और नम्रता के साथ पेश आएं।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों से तरफ से ऑपरेशन के दौरान 141 रेलवे स्टेशनों और 219 बस स्टैंडों के साथ-साथ 926 होटलों, 172 सराओं और 166 धर्मशालाओं की चैकिंग की गई। पुलिस टीमों ने 9521 दो-पहिया वाहनों और 7122 चार- पहिया वाहनों की चैकिंग की।

स्पैशल डीजीपी ने ऑपरेशन के अंजाम सांझे करते हुये बताया कि पुलिस टीमों ने 1.15 किलोग्राम हेरोइन, 37 किलो भुक्की, 243 लीटर नाजायज शराब, छह पिस्तौल/ रिवॉलवरों के इलावा 7.02 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद करके 116 एफ. आई. आरज़ दर्ज की और 141 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने तीन भगौड़े अपराधियों को भी गिरफ़्तार किया है, जब कि 1826 शक्की व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

उन्होंने कहा कि ऐसे ऑपरेशन तब तक जारी रहेंगे जब तक राज्य में से नशों और गैंगस्टरों का जड़ से ख़ात्मा नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाहियां बुनियादी पुलिसिंग का हिस्सा हैं जिसमें संवेदनशील स्थानों पर चौकसी रखना और किसी भी असुखद स्थिति से निपटने के लिए आगामी तैयारी करना शामिल है।

ज़िक्रयोग्य है कि ऐसे ऑपरेशन फील्ड में पुलिस की मौजूदगी को दिखाने और आम लोगों में विश्वास बढ़ाने में भी सहायक होते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!