सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी करने के मामले में छह व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए
CHANDIGARH: पंजाब पुलिस विभाग जब विशाल भर्ती मुहिम के अगले पड़ाव के लिए तैयार है तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज राज्य के पुलिस प्रमुख को गुजऱी 22 अगस्त को सब-इंस्पेक्टरों के लिए हुई लिखित परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी करने के लिए छह व्यक्तियों को उनके संदिग्ध रूप से शामिल होने के आधार पर गिरफ़्तार करने के बाद परीक्षा के पेपर लीक होने, धोखाधड़ी और नकल आदि के खि़लाफ़ कार्रवाई तेज़ करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के यह निर्देश हैड कॉन्स्टेबलों (इन्वेस्टिगेशन काडर) के लिए लिखित परीक्षा होने से पहले आए हैं। यह परीक्षा 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक होनी है, जिसके लिए 75,544 उम्मीदवार बैठेंगे, जिन्होंने 787 पदों के लिए आवेदन किया है।
इसके बाद 25-26 सितम्बर को कॉन्स्टेबल (जि़ला और आम्र्ड काडर) के लिए परीक्षा होनी है, जिसके लिए 4358 पदों के लिए 4,70,775 उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है। इसके बाद देश में किसी भी राज्य पुलिस के लिए यह पहली बार होगा कि पंजाब पुलिस विभाग में 2600 वर्दीधारी स्पैशलिस्टों की नियुक्ति के लिए अक्टूबर में एक और भर्ती मुहिम चलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को धोखेबाज़ों और घोटालेबाज़ों द्वारा इम्तिहान प्रक्रिया को पटरी से उतारने और कमज़ोर करने के लिए की गई कोशिशों की रिपोर्टों के मद्देनजऱ परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा कदम और सख़्त करने के लिए कहा है। 17 से 24 अगस्त, 2021 तक चण्डीगढ़ और पंजाब के अलग-अलग जिलों में सब-इंस्पेक्टरों के लिए हुई लिखित परीक्षा के दौरान ब्लूटुथ से संपर्क साधकर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में खन्ना पुलिस द्वारा छह व्यक्तियों की गिरफ़्तारी के संदर्भ में दिनकर गुप्ता ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में जैमर और अन्य विद्युत उपकरण लगाए जा रहे हैं जिससे इन्टरनेट या बलूटुथ के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि और गिरफ़्तारियाँ होने की भी संभावना है।
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह उम्मीदवार हो, टाऊट हो या पेशेवर घोटालेबाज़, को परीक्षा से सम्बन्धित गलत कार्यों में शामिल पाया गया तो उसके खि़लाफ़ तुरंत कार्रवाई करके गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। पंजाब पुलिस की भर्ती परीक्षा के अगले दौर में बैठने वाले उम्मीदवारों को झाँसा देने, धोखेबाज़ी करने वाले और भोले-भाले लोगों को ठगने की कोशिश करने वाले टाऊटों, धोखेबाज़ों और घोटालेबाज़ों से सचेत रहने की सलाह देते हुए डी.जी.पी. ने स्पष्ट किया कि किसी भी गलत ढंग/उकसावे में नौकरियों का कोई भी वादा पूरी तरह गलत है।
उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी पेशकश/वादे करने वालों संबंधी किसी तरह की सूचना हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी जा सकती है, जो पंजाब पुलिस की 24 घंटे कार्यशील रहने वाली हेल्पलाइन है। डी.जी.पी. ने बताया कि खन्ना पुलिस द्वारा पुलिस थाना सिटी-2, खन्ना में 23 अगस्त 2021 को दर्ज आइपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी, आई टी एक्ट की धारा 66, 66 सी धारा के अंतर्गत दर्ज एफआईआर 170 के अंतर्गत के लिखित और विकास निवासी खनौरी (संगरूर), रणबीर सिंह (जि़ला हिसार), अमृत निवासी सोनीपत, राजिन्दर सिंह निवासी हिसार और सब इंस्पेक्टर भर्ती होने के इच्छुक नवजोत सिंह निवासी जींद को गिरफ़्तार किया गया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि विकास निवासी खनौरी के बताने पर नवजोत को आज सुबह जींद (हरियाणा) में उसके गाँव से गिरफ़्तार किया गया। नवजोत ने माना था कि विकास 21 अगस्त 2021 को सैक्टर-19, चण्डीगढ़ में उसे और उसके पिता को मिला था और परीक्षा में सही जवाब देने के लिए माईक्रो ईयर फ़ोन और एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र बलूटुथ दिया था। कॉन्स्टेबलों की केंद्रीय भर्ती बोर्ड के चेयरपर्सन गुरप्रीत कौर दिओ ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के बाहर के क्षेत्र और अंदर वाले स्थानों पर सुरक्षा के नज़रिए से सख़्त प्रोटोकॉल की पालना की जा रही है और कई दौर की घूम कर पुख़्ता तलाशी भी ली जाएगी और इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल यंत्रों आदि को प्रयोग में लाया जा रहा है।
पंजाब पुलिस की विशाल भर्ती मुहिम छह भर्ती बोर्डों के द्वारा चलाई जा रही है और हरेक बोर्ड को ए.डी.जी.पी. रैंक के अधिकारी अधीन गठित किया गया है। अब तक सब-इंस्पेक्टरों (जि़ला, आम्र्ड, इंटेलिजेंस और इनवैस्टीगेशन काडर) और इंटेलिजेंस और इनवैस्टीगेशन काडर के कॉनस्टेबलों के पदों के लिए लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक हो चुकी थी, जबकि इनवैस्टीगेशन काडर के हैड कॉन्स्टेबलों के लिए लिखित परीक्षाएं कल शुरू होंगी और 19 सितम्बर, 2021 तक चलेंगी। सब-इंस्पेक्टर के 560 पदों के लिए आवेदन करने वाले 1,10,524 उम्मीदवारों में से तकरीबन 7,589 उम्मीदवार सूचना प्रौद्यौगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि में ग्रैजुएट थे और 1,714 उम्मीदवार पोस्ट ग्रैजुएट थे।
इन पदों पर भर्ती के लिए 80,826 पुरुष उम्मीदवारों और 29,698 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। कॉन्स्टेबलों (इंटेलिजेंस और इनवैस्टीगेशन काडर) के लिए आवेदन पत्र फॉर्म 26 जुलाई-28 अगस्त, 2021 तक लाइव हुए थे। 1156 पद भरने के लिए 7-10 सितम्बर, 2021 को हुए लिखित टैस्ट के लिए 53,632 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 42,276 उम्मीदवार पुरूष और 11,356 महिलाएं थीं। इनमें आगे 5055 उम्मीदवार आई टी, कंप्यूटर विज्ञान और सॉफ्टवेयर इंजनियरिंग आदि में ग्रैजुएट और 1853 उम्मीदवार पोस्ट ग्रैजुएट हैं। सिपाही (जि़ला और आम्र्ड काडर) के लिए आवेदन पत्र फॉर्म 16 जुलाई-22 अगस्त, 2021 को लाइव हुए थे। लिखित टैस्ट के लिए कुल 4,70,775 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 3,68,819 उम्मीदवार पुरूष और 1,01,956 महिलाएं थीं।
इनमें से 77,938 (करीब 15 प्रतिशत) उम्मीदवार ग्रैजुएट या इसके बराबर योग्यता वाले हैं जबकि कम से कम योग्यता बारहवीं है। करीब 2648 उम्मीदवार आई.टी.आई. और डिप्लोमा होल्डर हैं, 1135 इंजीनियरिंग ग्रैजुएट और 1510 उम्मीदवार पोस्ट ग्रैजुएट हैं। हैड कॉन्स्टेबल (इनवैस्टीगेशन काडर) के 787 पद भरने के लिए आवेदन पत्र फॉर्म 4-31 अगस्त, 2021 को लाइव हुए थे। 12-19 सितम्बर, 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए कुल 75,544 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 3,68,819 उम्मीदवार पुरूष और 1,01,956 महिलाएं थीं। इनमें से बहुत से उम्मीदवार (73 प्रतिशत) बी.ए./बी.कॉम/बी.एस.सी. ग्रैजुएट हैं। भर्ती के लिए अपना नाम दर्ज करवाने वालों में से 58,427 पुरूष और 17,117 महिला उम्मीदवार हैं।