CHANDIGARH: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के मालिकों की माँग के मद्देनज़र पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री गुरकीरत सिंह द्वारा पीएसआईईसी के प्लाट (P.S.I.E.C. Plots) धारकों को राहत देते हुये ज़ीरो पीरियड की मियाद को 16 सितम्बर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
ज़िक्रयोग्य है कि उद्योगों को सुविधा देने के मद्देज़र पंजाब सरकार ने तीसरी बार ज़ीरो पीरियड में विस्तार करने का ऐलान किया है और उक्त मियाद के दौरान उद्योगपतियों से कोई ब्याज/जुर्माना नहीं वसूला जायेगा। कोविड-19 (COVID-19) की पहली और दूसरी लहर के निष्कर्ष के तौर पर आई मंदी के कारण, इससे पहले भी पंजाब सरकार ने प्लाट धारकों को 1 मार्च, 2020 से 31 अगस्त, 2020 और 15 मार्च, 2021 से 15 सितम्बर, 2021 तक की मियाद में राहत दी थी।
उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह ने कहा, ‘पिछले सालों में कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण आई आर्थिक मंदी और सप्लाई चैन में पैदा हुए व्यवधान को ध्यान में रखते हुए हम प्लाट धारकों को राहत की पहले से निर्धारित तारीख़ 15 सितम्बर, 2021 को 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है।’
इस दौरान उद्योग मंत्री ने नजदीकी भविष्य में कोविड-19 (COVID-19) के कारण फिर ऐसी स्थिति पैदा होने की सूरत में राहत की मियाद और बढ़ाने का भी भरोसा दिया।