जी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 20 एंबुलैंसें देकर महामारी के विरुद्ध लड़ाई में दिया योगदान
CHANDIGARH/MOHALI: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पंजाब सरकार ने अपने एंबुलैंसों के बेड़े में 100 और एंबुलैंसों का इज़ाफा किया है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरीज़ों के लिए स्वास्थ्य सहूलतों को समय पर यकीनी बनाना किसी भी महामारी के साथ लडऩे का एक मुख्य आधार माना जाता है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के पॉजिटिव मरीज़ों को मानक स्वास्थ्य सहूलतें देना और भी विशेष है क्योंकि हस्पताल पहुँचने तक जान बचाने को यकीनी बनाने में लगा समय बहुत महत्वपूर्ण होता है।उन्होंने बताया कि महामारी के मद्देनजऱ एंबुलेंस की मरीज़ तक जल्द से जल्द पहुँचने को यकीनी बनाने के लिए पंजाब अपनी ऐंबूलैंसों के बेड़े को धीरे धीरे बढ़ा रहा है। अब तक सरकारी अस्पतालों में 400 के करीब ऐंबूलैंसें हैं, जिनमें 242 डायल 108 ऐंबूलैंसें शामिल हैं जो पहले ही राज्य के पास उपलब्ध हैं। एंबुलेंस सेवा को मज़बूत करने के लिए पंजाब द्वारा अगस्त महीने में 17 एएलएस और 60 बीएलएस ऐंबूलैंसें खरीदी गईं।
उन्होंने बताया कि नयी एंबुलैंसें हर जिला हस्पताल को दी गई हैं और वह सरकारी और निजी अस्पतालों में अलग अलग स्तरोंं में कोविड के मरीज़ों को लाने-लेजाने में सहायता कर रही हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने ऐंबूलैंसों की संख्या को बढ़ाने के लिए 100 और बीएलएस ऐंबूलैंसें खरीदने को मंजूरी दी है। इनके अलावा 5 एएलएस, 6 बीएलएस और 22 छोटी ऐंबूलैंसें खरीदने के लिए भी ऑर्डर दिया गया है।ज़ी एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा महामारी के विरुद्ध लड़ाई में 20 एंबुलैंसें दान करके इसके विरूद्ध लडऩे में सहयोग देने की दिखाई गई वचनबद्धता की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन 20 ऐंबूलैंसों में से 12 को आज जालंधर, लुधियाना और पटियाला हर जिले के लिए 4-4 ऐंबूलैंसों को रवाना किया गया है, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये एंबुलैंसें न सिफऱ् सरकार के यत्नों को बढ़ाएंगी बल्कि लोगों की जान बचाने में बहुत सहायक होंगी। उन्होंने आगे कहा कि मारुति और महेन्द्रा की तरफ से तैयार की गई ये ऐंबूलैंसें आकार में छोटी हैं, इसलिए स्वास्थ्य टीमों को शहरों के भीड़ वाले क्षेत्रों में पहुँचने और मरीज़ों को लाने-ले जाने में सहायता करेंगी।
हाथरस कांडः चंडीगढ़ में भी सियासी बवाल, कांग्रेस का पुलिस से टकराव, छाबड़ा समेत कई घायल