CHANDIGARH, 22 SEPTEMBER: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा 22 सितम्बर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने का फैसला रद्द कर दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने अब राज्यपाल को 27 सितम्बर को 16वीं विधान सभा का तीसरा सत्र बुलाने के लिए सिफ़ारिश की है। यह फ़ैसला आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय में मुख्यमंत्री दफ़्तर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता अधीन हुई मीटिंग के दौरान लिया गया।
मुख्यमंत्री दफ़्तर के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय संविधान की धारा 174 की धारा ( 1) के अनुसार राज्यपाल विधान सभा का समागम ऐसे समय और जगह पर बुलाने के लिए अधिकारित हैं, जैसे कि वह योग्य समझें। प्रवक्ता ने बताया कि पिछले समागम की अंतिम बैठक और अगले समागम की पहली बैठक की निर्धारित तारीख़ में 6 महीने से अधिक का फर्क न हो। 16वीं विधान सभा का दूसरा बजट सत्र 30 जून, 2022 को हुआ था जिस कारण 27 सितम्बर, 2022 को विधान सभा का तीसरा सत्र बुलाने की सिफ़ारिश की गई है।