पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक, मंत्री ने रद्द की परीक्षा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए

पेपर लीक मामले में शामिल किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी को बख़्शा नहीं जाएगा: शिक्षा मंत्री  

CHANDIGARH, 24 FEB: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की आज होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आदेश पर रद्द कर दी गई है।  

इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए स. बैंस ने बताया कि 12वीं कक्षा का आज होने वाला पेपर लीक होने सम्बन्धी उनको सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने आज होने वाली 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया है। स. बैंस ने इसके साथ ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी करते हुए कहा कि इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख़्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खि़लाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content can\\\'t be selected!!