25 साल के 9 उम्मीदवार और 80 साल से अधिक उम्र के 6 उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव
1,051 मतदान केंद्रों में से 2,013 केंद्रों की संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में की गई पहचान
CHANDIGARH: राज्य के 117 विधानसभा हलकों के लिए 20 फरवरी, 2022 को होने वाले मतदान के लिए 1,304 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें दो ट्रांसजेंडर और 93 महिलाएं हैं, जबकि 1,209 उम्मीदवार पुरूष हैं।
यह जानकारी गुरूवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डॉ. एस करुणा राजू ने दी।उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों में से 9 उम्मीदवार 25 साल की उम्र के हैं और छह उम्मीदवार 80 साल से अधिक उम्र के हैं, जिनमें से श्री मुक्तसर साहिब के हलका लम्बी (83 नंबर) से सबसे बड़ी उम्र (94 साल) के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस चुनाव के लिए राज्य में कुल 2,14,99,804 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 1,12,98,081 पुरूष, 1,02,00,996 महिलाएं, 727 ट्रांसजेंडर, 1,58,341 दिव्यांग मतदाता, 1,09,624 सर्विस वोटर, 1,608 प्रवासी मतदाता और 80 साल से अधिक उम्र के 5,09,205 मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि 14,684 मतदान केंद्रों पर 24,740 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें से 1,051 पोलिंग स्थानों पर स्थित 2,013 पोलिंग स्टेशनों की पहचान संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन सभी पोलिंग बूथों को वैबकास्टिंग के अधीन कवर किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार संवेदनशील पोलिंग स्थानों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सी.ए.पी.एफ.) को कम से कम आधे हिस्से और शेष पर पंजाब पुलिस की तैनाती की जाएगी।
डॉ. राजू ने यह भी बताया कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतमयी ढंग से करवाने के लिए 972 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें (एफएसटी), 857 स्टैटिक निगरानी दल (एसएसटी), 479 वीडियो निगरानी दल (वीएसटी), 159 वीडियो व्यूइंग टीमें (वीवीटी) और राज्य भर में 119 लेखा टीमें तैनात की गई हैं जो 24 घंटे काम कर रही हैं।गौरतलब है कि मतदान 20 फरवरी, 2022 (रविवार) को सुबह 08.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक होगा और मतों की गिनती 10 मार्च, 2022 गुरूवार को होगी।