CHANDIGARH, 21 MAY: रामदरबर कॉलोनी में बड़ी संख्या में नगर निगम द्वारा दो मरला तक के मकानों को भी भेजे जा रहे प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिसों को लेकर आज फिर लोग इकट्ठा हुए और निर्णय लिया कि नगर निगम और प्रशासन, जो जबरदस्ती लोगों के ऊपर यह प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में आर्थिक बोझ लाद रहे हैं, ने इस पर पुनर्विचार करके जल्दी से जल्दी नोटिसों को वापस नहीं लिया तो वह कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने बताया कि अब अलग-अलग कालोनियों के लोगों ने भी इस मामले में हमारा साथ देना शुरू कर दिया है, क्योंकि सभी लोग इन नोटिसों से परेशान हैं। कमलेश बनारसीदास ने बताया कि आज की चर्चा में कई लोग आए और कहा कि एक बार एडवाइजर, गवर्नर और नगर निगम कमिश्नर को मेमोरेंडम सोमवार को दिया जाए, ताकि इस पर पुनर्विचार हो सके, अन्यथा लोगों के पास कोर्ट जाने के अलावा कोई और चारा नहीं है। इस मौके पर पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास के अलावा तारा चंद, देवराज, सुंदर बंसल, मनोज गर्ग, ओपी चौटाला, कृष्ण लाल बिड़ला, मांगी जी, ठाकुर जी आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।