प्रो. जुनेजा भगत सिंह स्कूल ऑफ लर्निंग के अध्यक्ष और केके शारदा संरक्षक बने

CHANDIGARH: भगत सिंह स्कूल ऑफ लर्निंग की कार्यकारिणी की बैठक आज सेक्टर-44 में प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. एमएम जुनेजा की अध्य्क्षता में हुई, जिसमें सर्वप्रथम शहीदे आजम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। तत्पश्चात लोकनायक जयप्रकाश नारायण व मूर्धन्य पत्रकार राधेश्याम शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई।

संस्थान द्वारा प्रति वर्ष भगत सिंह की जयंती मनाई जाएगी
बैठक में प्रो. जुनेजा ने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने का ऐलान किया, जिसे सभी मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से नामंजूर करते हुए उन्हें आगामी तीन वर्षों के लिए फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया। उनके अलावा सर्वसम्मति से ही डीपी बटेजा को उपाध्यक्ष, एसपी सिंह को महासचिव, प्रेम विज को मीडिया प्रभारी व केके शारदा को संरक्षक चुना गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्थान द्वारा प्रति वर्ष भगत सिंह की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर संजय भारती, गुरपाल सिंह, ओंकार चंद, विक्रम अरोड़ा, रमेश बल व मुक्तेश्वर जोशी आदि मौजूद रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!