प्रो. बेदी ने पुस्तक ‘तिनका तिनका मन’ का किया विमोचन

CHANDIGARH, 29 APRIL: पंजाब यूनिवर्सिटी के परिसर में आज लेखिका नीरू मित्तल ‘नीर’ द्वारा लिखित लघुकथा संग्रह ‘तिनका तिनका मन’ का विमोचन सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के चांसलर पदमश्री प्रो. हरमहेंद्र सिंह बेदी ने किया।

इस अवसर पर नीरू मित्तल ‘नीर’ को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि साहित्य से समाज को दशा और दिशा मिलती है। आपकी लेखनी इसी तरह प्रगति करती रहे। प्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज ने कहा कि लेखिका ने परिवार, समाज, पीड़ा, रिश्तों, भय, अंतर्द्वंद आदि को लघुकथा के माध्यम से सशक्तता से प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर पत्रकार और साहित्यकार डॉ विनोद कुमार शर्मा, साहित्यकारा डा गुरनाम कौर बेदी, उपन्यासकार लाजपत राय गर्ग और रविंद्र कुमार मित्तल भी उपस्थित थे। नीरू मित्तल नीर ने बताया कि इस पुस्तक में सौ कहानियां हैं, जो समाज के विभिन्न रूपों को प्रतिबिंबित करती हैं। समाज में बिखरी अनुभूतियों के तिनकों को एकत्र कर मैंने तिनका तिनका मन में सहेजे हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!