शहर में श्रीराम लीला मंचन की तैयारी शुरू: दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर-49 ने किया भूमि पूजन

आयोजन होगा भव्य, दशहरा उत्सव भी आयोजित करेगा यह मंच: चिराग अग्रवाल

CHANDIGARH, 20 SEPTEMBER: चंडीगढ़ में श्रीराम लीला मंचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर-49 ने श्रीराम लीला का मंचन शुरू करने से पहले आज मंचन स्थल मंडी ग्राउंड सेक्टर 49-बी में भूमि पूजन किया। पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न कराया। यहां श्रीराम लीला मंचन का शुभारंभ 25 सितम्बर को होगा और 6 अक्तूबर तक चलेगा।

बता दें कि सेक्टर 49-बी में श्रीराम लीला का मंचन पहली बार किया जा रहा है। इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी सेवादल के सदस्यों ने मिलकर दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर-49 का गठन किया है। श्री माता वैष्णो देवी सेवादल अभी तक हर वर्ष निशुल्क माता वैष्णो देवी यात्रा का आयोजन करता रहा है। यह यात्रा इस बार भी 4 नवंबर से आयोजित की जा रही है। इससे पहले अब श्री माता वैष्णो देवी सेवादल ने दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर-49 के बैनर तले श्रीराम लीला मंचन के आयोजन का भी बीड़ा उठाया है।

दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर-49 के अध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने बताया कि आज सेक्टर 49-बी के मंडी ग्राउंड में विधिवत भूमि पूजन के साथ ही श्रीराम लीला मंचन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में स्थानीय युवा और बच्चे ही श्रीराम लीला का शानदार मंचन करेंगे। यह कलाकार पिछले कई दिनों से अभिनय की रिहर्सल कर रहे हैं। चिराग अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम लीला मंचन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर- 49 की ओर से दशहरा उत्सव का भी आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। आज भूमि पूजन के दौरान दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर-49 के वाइस चेयरमैन देविंदर गुप्ता, फाइनेंस सेक्रेटरी केएल गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी सुभाष चंद्र, डायरेक्टर प्रदीप, अश्वनी शर्मा, पवन, रवि मोहन भारद्वाज, अमित गुप्ता, जेजे सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सुभाष गुप्ता, कैशियर आरके चुन्नी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!