ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज मोहाली के संयोजक बने प्रीत कमल सिंह सैनी

सामाजिक व जनकल्याणकारी काम करना मेरी प्राथमिकताः प्रीत कमल सिंह

MOHALI, 17 JULY: ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज पंजाब की एक बैठक आज ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज पंजाब के अध्यक्ष लवलीन सिंह सैनी के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज मोहाली का संयोजक प्रीत कमल सिंह सैनी को घोषित किया गया। इस दौरान हिम्मत सिंह सैनी देसूमाजरा, रूपक सैनी, ट्रांसपोर्टर दविंदर सैनी, दास अश्वनी सैनी, मुख्य प्रबंधक तजिंदर सिंह, जतिंदर सैनी, युवा नेता विश्वजीत सिंह सैनी, गुरमीत सिंह भांखरपुर, सुखविंदर सिंह, शेरी कुराली व अन्य मौजूद थे।

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज मोहाली के संयोजक बनाए गए प्रीत कमल सिंह सैनी असिस्टेंट प्रोफैसर व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे पूरे समर्पण व जिम्मेदारी के साथ अपने सामाजिक कार्यो का निर्वाह करेंगे और सैनी समाज को एकजुट करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में नशे के खिलाफ वह समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। मोहाली में यूथ विंग को भी मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक व जनकल्याणकारी काम करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

इस बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड लवलीन सिंह सैनी ने कहा कि सैनी समाज की जिला स्तरीय बैठक जल्द ही मोहाली में आयोजित की जाएगी। वह अपनी मोहाली टीम के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार हैं और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज पंजाब की मोहाली इकाई की टीम की घोषणा की जाएगी और मोहाली जिले के हर गांव, मोहल्ले, कस्बे और शहर में इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

इस बैठक को पंजाब के उपाध्यक्ष हरबंस सिंह सैनी और राज्य कमेटी सदस्य जत्थेदार अजमेर सिंह सैनी कोटला निहंग, जतिंदर सैनी, रोपड़ प्रभारी मंजीत सिंह तंबर ने भी संबोधित कर अपने विचार सांझा किए। मंच का संचालन राज्य कमेटी सदस्य बलविंदर सैनी ने किया।

error: Content can\\\'t be selected!!