प्रणब दा को आज दी जाएगी आखिरी विदाई, दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार

CHANDIGARH: पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी को आज आखिरी विदाई दी जाएगी। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह राज्य पश्चिम बंगाल के बजाय नई दिल्ली में ही दोपहर 2 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। प्रणब दा का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराटी गांव में हुआ था।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) का सोमवार को निधन हो गया था। वह 10 अगस्त से दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती थे। इसी दिन ब्रेन से क्लॉटिंग हटाने के लिए इमरजेंसी सर्जरी की गई थी। इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। प्रणब दा ने 10 अगस्त को ही खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही थी। प्रणब दा के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 2 बजे नई दिल्ली के लोदी रोड स्थित श्मशान घाट में होगा। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर सुबह अस्पताल से उनके आवास पर लाया जाएगा। यहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

ये भी पढ़ें- अनलॉक-4ः पंजाब को अभी नहीं मिलेगी राहत, जारी रहेंगी पाबंदियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content can\\\'t be selected!!