व्यापारियों को MSME के दायरे में लाने पर प्रदीप बंसल व चिराग अग्रवाल ने पार्टी नेताओं का आभार जताया

CHANDIGARH: खुदरा और थोक व्यापार को सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSME) के तहत लाने की घोषणा होने पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय MSME मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया और केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद का भी धन्यवाद किया।

रविवार को प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप बंसल, सह संयोजक संजीव ग्रोवर और चिराग अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद व्यक्त किया। गौरतलब है कि अब MSME से संबंधित संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत खुदरा और थोक व्यापार को रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के तहत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण का लाभ मिलेगा।

व्यापारियों को वित्तपोषण में मदद मिलेगी: हरीश गर्ग

उधर, व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने कहा कि इस फैसले से व्यापारियों को बैंकों और वित्तीय संस्थानों से प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण के तहत जरूरी वित्तपोषण जुटाने में मदद मिलेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!